ईद को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक

बैठक में ईद को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने पर सहमति बनाई गई। थाना प्रभारी ने कहा ईद के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। हर वर्ग के लोगों के सहयोग की जरूरत है। बैठक में उपस्थित सभी ने सहयोग का भरोसा दिया।

author-image
Sneha Singh
New Update
eid

 

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: ईद-उल-फितर को लेकर सोमवार बाराबनी थाना द्वरा थाना परिषर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से हीरापुर सर्कल इंस्पेक्टर शिवनाथ पाल, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, प्रखंड बीडीओ सोमित्रो प्रतिम प्रधान, जिला परिषद सदस्य असित सिंह, जिला परिषद कर्माध्यक्ष पूजा मडी और पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी समेत बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों एंव प्रखंड के जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था। बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगो के इफ्तार सामग्री का फल, मिठाई एंव अन्य चीजों का वितरण किया गया। बैठक में ईद को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने पर सहमति बनाई गई। थाना प्रभारी ने कहा ईद के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। हर वर्ग के लोगों के सहयोग की जरूरत है। बैठक में उपस्थित सभी ने सहयोग का भरोसा दिया।