एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुमारगंज के बाद अब हिली। पुलिस ने फिर एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसे दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली इंटरनेशनल लैंड पोर्ट के रास्ते बांग्लादेश जाते समय गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति का नाम रतुल बसाक है, जो बांग्लादेश के बोगरा जिले का रहने वाला है। हालांकि, वह पहले भी कई तरीकों से अवैध रूप से भारत में रह चुका है। हिली थाना पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि वह भारत कैसे आया और उसने पासपोर्ट समेत कई भारतीय दस्तावेज कहां से बनवाए।
सूत्रों से पता चला है कि बांग्लादेशी नागरिक के पास से फर्जी भारतीय पासपोर्ट बरामद किया गया है। उसके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड भी बरामद किया गया है। पासपोर्ट और फोटो पहचान पत्र भी बरामद किया गया है। पुलिस का मानना है कि वह व्यक्ति कई बार भारत आ चुका है और उसने ये काम किए हैं।