पंचायत चुनाव में देखने को मिला हिंसा पर सियासत : West Bengal News

नामांकन केंद्र पर बमबारी और गोली चलाने के आरोप लगे हैं।पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। हालांकि इसमें पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Election panchayet

Politics over violence

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव (Panchayat elections) से ठीक पहले दिनहाटा के विभिन्न गांवों पर बमबारी () की गई। अपराधियों ने बीती रात दिनहाटा (Dinhata) नंबर एक प्रखंड के खारिजा गीतलदह गांव के तृणमूल कार्यकर्ता कल्याण बर्मन के घर में बमबारी के आरोप लगे हैं। वहीं, दक्षिण 24 परगना (South 24 Parganas) के भांगड़ (Bhangar) में आईएसएफ के समर्थकों के साथ मारपीट की गई है। नामांकन केंद्र पर बमबारी और गोली चलाने के आरोप लगे हैं।पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। हालांकि इसमें पुलिसकर्मियों (Police) के भी घायल होने की सूचना है।