निर्भया कांड से भी ज्यादा बर्बर है कोलकाता रेप केस

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या के मामले में कथित चुप्पी के लिए कुछ एनजीओ की आलोचना की है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Nirbhaya-Abhaya 01

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना को 2012 में हुए निर्भया कांड से भी ज्यादा बर्बर बताया है। 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या के मामले में कथित चुप्पी के लिए कुछ एनजीओ की आलोचना की है। 

उन्होंने कहा कि इस तरह की बर्बर घटनाएं पूरी सभ्यता और देश को शर्मसार कर देती हैं और उस आदर्श को खंडित कर देती हैं जिसके लिए हमारा देश जाना जाता है। जो लोग राजनीति खेलने और अपने फायदे के लिए लगातार एक-दूसरे को पत्र लिख रहे हैं, वे अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनने में विफल हो रहे है।