Kanchenjunga Train Accident: हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां कॉल कर ले सकते हैं अपडेट

कंचनजंगा मालगाड़ी के बीच हुई भीषण रेल हादसा के बाद कटिहार मंडल ने हेल्पलाइन जारी किया है। सीनियर डीसीएम चंद्र कलिता ने बताया कि हादसे के बाद हेल्पलाइन जारी किया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
PHONE

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कंचनजंगा मालगाड़ी के बीच हुई भीषण रेल हादसा के बाद कटिहार मंडल ने हेल्पलाइन जारी किया है। सीनियर डीसीएम चंद्र कलिता ने बताया कि हादसे के बाद हेल्पलाइन जारी किया है।

train accident in Bengal goods train collides with Kanchenjunga Express  Many passengers reported injured - बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा  एक्सप्रेस से टकरा गई मालगाड़ी; कम से कम 5 की मौत,

उन्होंने कहा कि कटिहार रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 6287801805, न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 6287801758, बारसोई रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7541806358, किशनगंज रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7542028020, दालकोला रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 817 003 4228 और कटिहार कमर्शियल विभाग का नंबर 977 144 1956 और 9002041952 जारी किया गया है।

पश्चिम बंगाल: ट्रेन से भिड़ी मालगाड़ी, कई बोगियां पलटीं; हेल्पलाइन नंबर जारी  | Kanchenjunga Express train accident helpline number released | TV9  Bharatvarsh

उन्होंने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में रेल हादसा से संबंधित तथा यात्री के बारे में सूचना तथा घटनास्थल के बारे में अपडेट के जानकारी इस नंबर पर ले जा सकती है।

West Bengal Train Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में मरने वालों की  संख्या 15 हुई, रेलवे बोला- मालगाड़ी ने तोड़ा था सिग्नल Kanchenjunga Express  rams into goods train in ...