टोनी आलम, एएनएम न्यूज: कोयला माफिया राजू झा की हत्या के 18 दिन बाद एक और कोयला माफिया के कार के चालक अभिजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। अभिजीत मंडल को पूर्वी बर्दवान जिला पुलिस ने मंगलवार रात कांकसा से गिरफ्तार किया था। अभिजीत मंडल कांकसा के तपबन नगर स्थित आवास में रहते थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह लंबे समय से एक अन्य कोयला माफिया की गाड़ी का चालक था। राजू झा हत्याकांड में जांच के आधार पर ही अभिजीत मंडल की पहली गिरफ्तारी हुई। अभिजीत मंडल के तपबन सिटी स्थित फ्लैट को परिजनों ने बुधवार सुबह से ही बंद कर दिया था और कहीं चले गए थे। पूर्वी बर्दवान जिला पुलिस अभिजीत मंडल को हिरासत में लेकर जांच में तेजी लाना चाहती है।