राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज : देश मे निरंतर बढ़ते बेरोजगारी (Unemployment) एंव भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ कलकत्ता के माँ दक्षिणेश्वरी काली मां से संकल्प कर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का युवक तिरंगा (Tiranga Yatra) लेकर निकला पैदल यात्रा पर। बुधवार युवक अपने यात्रा के क्रम में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 19(2) होते हुए झारखंड से होते हुए बंगाल राज्य के आसनसोल (Asansol) क्षेत्र तक पहुँचे। युवक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का कर्राई गाँव का रहने वाला है, उनका नाम सुदेश कुमार है। जो पेसे से दिहारी मजदूर है। युवक ने बताया कि देश मे आज बड़े पैमाने पर बेरोजगारी एंव भ्रष्टाचार बढ़ रही है और मानवता खतरे में है। जिसको लेकर मैने माँ दक्षिणेश्वर काली माँ से संकल्प किया है कि माँ देश को भ्रष्टाचार एंव बेरोजगारी से मुक्त करे। इसलिये वे देश के राष्ट्रीय ध्वजा के साथ उत्तर प्रदेश के इटवा से कलकत्ता के दक्षिणेश्वर मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली है। उन्होंने ने बताया कि यात्रा को करीब दो महीने हो चुके है और उन्होंने ने इस दौरान करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय कर लिया है। उन्होंने ने बताया कि वह दिन में यात्रा करते है एंव शाम में सुरक्षित स्थन पर रुक जाते है क्योंकि की शाम के बाद राष्ट्रिय ध्वजा को नही फहराना चहिये। उन्होंने ने बताया कि वह इसे पहले अपने घर से साइकिल से दिल्ली जा चूकें है।