Asansol News : संध्या एम्पोरियम और ज्ञान गंगा फाउंडेशन के द्वारा राहगीरों को गर्मी से राहत देने की कोशिश

इस प्रचंड गर्मी में जब लोगों को पानी नहीं मिलता है तो उनको बड़ी परेशानी होती है। ऐसे में संध्या एंपोरियम और ज्ञान गंगा फाउंडेशन की तरफ से इस अभियान को चलाया जा रहा है ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
asansol news 001

Sandhya Emporium and Gyan Ganga Foundation try to provide relief

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : संध्या एम्पोरियम (Sandhya Emporium ) और ज्ञान गंगा फाउंडेशन (Gyan Ganga Foundation ) की तरफ से हरिपुर में लोगो को गर्मी से राहत देने के लिए शरबत का वितरण किया गया। इस मौके पर ज्ञान गंगा फाउंडेशन के चेयरमैन एस प्रसाद और संध्या एम्पोरियम के मालिक जिग्नेश दुबे, पश्चिम बंगाल (West bengal) महिला अध्यक्ष पिंकी रुइदास, सचिव बेबी अकुरे उपस्थित थे। इनके अलावा अर्चना, भोला, प्रशांत, दिलीप, हीरा, विजय, संदीप सहित तमाम लोग उपस्थित थे। इस बारे में ज्ञान गंगा से जुड़े संजय पुरोहित ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी के मद्देनजर आज यह कार्यक्रम किया गया है, ताकि राहगीरों को थोड़ी राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि 2000 से भी ज्यादा लोगों को सरबत पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रचंड गर्मी में जब लोगों को पानी नहीं मिलता है तो उनको बड़ी परेशानी होती है। ऐसे में संध्या एंपोरियम और ज्ञान गंगा फाउंडेशन की तरफ से इस अभियान को चलाया जा रहा है ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल (provide relief) सके।