भाजपा नेता के बिगड़े बोल अभीषेक बनर्जी को किया तू तड़क

तृणमूल महासचिव सांसद अभिषेक बनर्जी ने नाम लेकर कहा, ‘आपकी हालत बहुत खराब है भाई! ईडी, सीबीआई बुला रही है। खां ने अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर कहा कि "तू बांकुड़ा के लोगों का खून पीने आ रहा है।"

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Soumitra Kha

bad words of Soumitra Kha

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सौमित्र खां ने एक बार फिर तृणमूल महासचिव सांसद अभिषेक बनर्जी पर तीखा हमला किया है। बुधवार दोपहर सोनमुखी में पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए तृणमूल महासचिव सांसद अभिषेक बनर्जी ने नाम लेकर कहा, ‘आपकी हालत बहुत खराब है भाई! ईडी, सीबीआई बुला रही है। उन्होंने अभिषेक बनर्जी के लिए तू तड़ाक करते हुए उन्हें व उनके पूरे परिवार को से चोर कहा। खां ने अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर कहा कि "तू बांकुड़ा के लोगों का खून पीने आ रहा है।"