मुख्यमंत्री ममता का रौद्र रूप देख मंत्री और अधिकारियों का छूटा पसीना…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नगर निगम और पालिकाओं के साथ बैठक के दौरान  कोलकाता और विधाननगर में फुटपाथ अतिक्रमण के मुद्दे पर मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
14 mamata

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नगर निगम और पालिकाओं के साथ बैठक के दौरान  कोलकाता और विधाननगर में फुटपाथ अतिक्रमण के मुद्दे पर मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उत्तर कोलकाता के हाथीबगान इलाके की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘क्या आपने कभी हाथीबगान इलाके पर नजर डाली है? वहां क्या स्थिति है? उस दिन मैं वेबेल (विधाननगर) के सामने से गुजर रही थी सड़क पर एक के बाद एक डाला लगे हुए थे। यह देख कर अच्छा लगता है?’ मंत्री सुजीत बसु पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘सुजीत राजारहाट में हॉकरों को ऐसे बैठा रहा है जैसे कोई कॉम्पिटिशन है’ बैठक के दौरान सीएम ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, ‘सबने आंखों पर पट्टी बांध रखी है!’ किसी को कुछ नजर नहीं आता। जहां- तहां तिरपाल लगा कर डाला लगाए जा रहे हैं। अगर यह अवैध हैं तो दोषियों को गिरफ्तार करें।’