चंदन राम,एएनएम न्यूज़: विवाहोपरांत सम्बन्ध के चक्कर में पांडवेश्वर के कुमारडीही गांव में पड़ोसी बाउरी पाड़ा के युवक पल्लब (22) का लटकता शव कुमारडीही गांव के रुईदास पाड़ा स्थित एक घर से बरामद किया गया। इस रहस्यमयी मौत से इलाके में सनसनी फैल गया है और इलाके में तोड़ फोड़ और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शव को बरामद कर थाने ले गयी। परिवार को सूचित किए बिना शव ले जाने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सूत्रों का कहना है कि मृतक पल्लब का पड़ोस की एक विवाहित महिला के साथ प्रेम संबंध था।
/anm-hindi/media/post_attachments/4648206a-b8f.jpg)
रात में पल्लव के उसके घर में घुसने के बाद महिला के पति ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद पल्लव का लटकता हुआ शरीर मिला। घरों और दुकानों में तोड़ फोड़ किया गया। पुलिस पर भी हमला किया गया जिससे डीसी अभिषेक गुप्ता समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रव को कम करने के मद्देनजर पुलिस ने अपने पूरे दल को घटना स्थल पर बुलाया। कई गिरफ्तारियां की गई और माहौल को शांत किया गया।