Kalbaisakhi : कालबैशाखी से तहस-नहस कोलकाता सहित कई जिले

तूफान कितना तेज था? मालूम हुआ कि सोमवार को शाम 5 बजकर 41 मिनट पर कालबैसाखी की रफ्तार 84 किमी प्रति घंटा थी और शाम 6 बजे दमदम (Dumdum) में 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से तेज हवा चली।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
devastated by Kalbaisakhi

devastated by Kalbaisakhi

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : जैसे वर्षा, आकाश का गर्जना, वैसे ही आँधी (Thunderstorm)। मिनटों में  तहस-नहस कोलकाता (Kolkata) सहित दक्षिण बंगाल (South Bengal) के कई जिले। आंधी से पेड़, बिजली के खंभे टूट गए हैं। तूफान कितना तेज था? मालूम हुआ कि सोमवार को शाम 5 बजकर 41 मिनट पर कालबैसाखी की रफ्तार 84 किमी प्रति घंटा थी और शाम 6 बजे दमदम (Dumdum) में 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से तेज हवा चली।