एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेता और भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने जादवपुर सनातनी परिषद की रैली में भाग लेकर बांग्लादेश के हालात के खिलाफ आवाज उठाई है। शुवेंदु अधिकारी ने कहा, "हमें लगा कि वे पूरे मामले पर चुप हैं, लेकिन वे वक्फ संशोधन विधेयक पर गुप्त रूप से बैठक कर रहे हैं। लेकिन वे बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप हैं। कल जुमे की नमाज के बाद चटगांव और मौलवीबाजार में 11 मंदिरों में तोड़फोड़ की गई। वे अपने वोट बैंक की खातिर पूरे मामले पर चुप हैं।"