स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में गुरुवार को उनके आवास पर ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। दुर्गापूजा के पहले आयोजित हुई इस बैठक में शिक्षा विभाग को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कितने शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी, इस बारे में विभाग से बातचीत कर घोषणा की जायेगी। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में पारा व अनुबंध के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी।
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि उत्तर बंगाल में स्थित पारा शिक्षक व गैर-शिक्षक पदों पर भी नियुक्तियां करने की मंजूरी गुरुवार की कैबिनेट बैठक में दी गयी। उन्होंने बताया कि राजवंशी स्कूलों में 394 पारा शिक्षक व 384 गैर-शिक्षक पदों का सृजन किया गया है, जिन पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी।