शाहजहां के बयान से मुश्किल में पड़ सकती है टीएमसी!

खुफिया एजेंसी का दावा है कि इनके नाम पर संस्था खोलकर पैसे ट्रांसफर किए गए। शेख शाहजहां के करीबी शिवप्रसाद हाजरा ने जेलियाखाली में 900 बीघे जमीन पर कब्जा कर लिया है, ऐसा आरोप पत्र में बताया गया है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
muskil mai TMC

Statement of Shahjahan

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, ईडी शेख शाहजहां के बारे में एक के बाद एक विस्फोटक जानकारी सामने ला रही है। केंद्रीय जांच खुफिया एजेंसी ने आरोपपत्र में कहा कि शाहजहां के जमीन भ्रष्टाचार का पैसा तृणमूल फंड तक पहुंचा था। बताया जाता है कि यह विस्फोटक जानकारी संदेशखाली के शेख शाहजहां के बयानों से मिली थी। ईडी ने चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि शाहजहां ने मछली निर्यात के नाम पर पांच साल में 198 करोड़ का काला धन सफेद किया। 

ईडी सूत्रों के मुताबिक, ईडी फिलहाल शाहजहां के पांच करीबी लोगों पर नजर रख रही है। इन सभी की तलाश की जा रही है। खुफिया एजेंसी का दावा है कि इनके नाम पर संस्था खोलकर पैसे ट्रांसफर किए गए। शेख शाहजहां के करीबी शिवप्रसाद हाजरा ने जेलियाखाली में 900 बीघे जमीन पर कब्जा कर लिया है, ऐसा आरोप पत्र में बताया गया है।