एक के बाद एक जीत

उनका लक्ष्य दक्षिण अमेरिका था। उस पर्वत को फतह करने के उद्देश्य से वे 26 जनवरी को निकले थे। 29 जनवरी को अबीर ने घाटाल यानी दासपुर का नाम रोशन कर दिया। और पूरे इलाके के लोग इससे खुश हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Successfully climbed the highest peak of South America

Successfully climbed the highest peak of South America

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एक के बाद एक पहाड़ की जीत। घाटाल यानी दासपुर के युवाओं की इस सक्रियता से पूरे अनुमंडल के लोग खुश हैं। यह घटना दासपुर 2 प्रखंड अंतर्गत जोतघनश्याम गांव की है।

सूत्रों के मुताबिक उस गांव के निवासी अबीर हुदैत वर्तमान में सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यकर्ता हैं। बचपन से ही उन्हें पहाड़ों पर चढ़ने का शौक रहा है। इसलिए, कभी-कभी काम के बीच में वे पहाड़ों पर चढ़ते और चोटी पर कैसे पहुंचा जाए, इस पर विस्तृत शोध करते। इसी तरह, 2023 में उन्होंने नेपाल की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर चढ़कर सफलता हासिल की। इसके बाद उनका लक्ष्य दक्षिण अमेरिका था। उस पर्वत को फतह करने के उद्देश्य से वे 26 जनवरी को निकले थे। 29 जनवरी को अबीर ने घाटाल यानी दासपुर का नाम रोशन कर दिया। और पूरे इलाके के लोग इससे खुश हैं।