अब ऐसा किया तो जायेगी शिक्षकों की नौकरी

अब से प्राइवेट ट्यूशन नहीं पढ़ाया जा सकेगा। मेदिनीपुर प्राथमिक शिक्षा परिषद ने ऐसे सख्त दिशा-निर्देश दिया है। सूत्रों की माने तो सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अब से प्राइवेट ट्यूशन नहीं पढ़ा पाएंगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Private Tuiton-Cover

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अब से प्राइवेट ट्यूशन नहीं पढ़ाया जा सकेगा। मेदिनीपुर प्राथमिक शिक्षा परिषद ने ऐसे सख्त दिशा-निर्देश दिया है।

सूत्रों की माने तो सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अब से प्राइवेट ट्यूशन नहीं पढ़ा पाएंगे। यदि कोई शिक्षक ऐसा करता पाया गया तो उसकी नौकरी समाप्त कर दी जायेगी।

इस मामले में गौर करने वाली बात यह है कि कई साल पहले शिक्षा बोर्ड ने इस तरह के दिशा-निर्देश दिए थे। हालांकि, कई लोग उस गाइडलाइन का उल्लंघन कर प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाते हैं, इसलिए इस बार बोर्ड ने सख्त कार्रवाई की है।