Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/06/ljbIpfF1AUlWZ0BRwu9R.jpg)
Excise department raid
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एक तरफ जहां आसनसोल के सलानपुर स्थित रूपनारायणपुर में स्थानीय लोगों का आरोप है कि आबकारी विभाग की निजी राजस्व यानी की खुल्ला वसूली के कारण क्षेत्र में एक दो नहीं सैकड़ो अवैध शराब की दुकान संचालित हो रही है।
वही, पिंगला पैकाच में आबकारी विभाग की एक अलग तस्वीर देखने को मिली।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला पैकाच में सबंग अंचल आबकारी विभाग ने शराब पर छापेमारी की। छापेमारी में हजारों लीटर शराब नष्ट किए।