पश्चिम बंगाल के इस थियेटर में दिखेगा The Kerala Story

कुछ मल्टीप्लेक्स और थियेटर मालिकों का कहना है कि 'अगले दो हफ्तों के लिए स्लॉट फुल हो चुके हैं इसलिए फिल्म के प्रदर्शन में अभी 2 हफ्ते का वक्त और लगेगा'।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 kerela story

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 'The Kerala Story' को आखिरकार पश्चिम बंगाल में एक थियेटर मिल ही गया। सिंगल स्क्रीन थियेटर में फिल्म को दिखाया जा रहा है। तो कुछ मल्टीप्लेक्स और थियेटर मालिकों का कहना है कि 'अगले दो हफ्तों के लिए स्लॉट फुल हो चुके हैं इसलिए फिल्म के प्रदर्शन में अभी 2 हफ्ते का वक्त और लगेगा'।

थिएटर मालिकों का कहना है कि उनके लिए पहले से बुक किए स्लॉट को रद्द करना मुश्किल है और दो या तीन हफ्ते के बाद अदा शर्मा स्टारर फिल्म की स्क्रीनिंग हो पाएगी। इससे पहले शीर्ष अदालत की लताड़ के बावजूद फिल्म न दिखाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा और नाराजगी जाहिर की गई थी। बंगाल के ज्यादातर हॉल ने अपनी मजबूरी गिनाते हुए फिल्म को प्रदर्शित न करने का फैसला लिया है तो एक थियेटर ने स्क्रीनिंग भी की। ये उत्तर नॉर्थ 24 परगना का बोनगांव है। यहां एक सिंगल स्क्रीन थियेटर श्रीमा हॉल ने फिल्म दिखानी शुरू कर दी है।