एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : करीब सात से आठ लोगों का NIA टीम सुबह-सुबह नादुविला बम विस्फोट मामले के आरोपी मानव पडुया के कांथी स्थित घर पहुंचा। पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद के सिविल वर्क्स डायरेक्टर मानव पडुया उस समय घर पर ही थे। उन्होंने कहा, "भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के भूपतिनगर थाना क्षेत्र के नादुविला गांव में हुए बम विस्फोट की घटना की जांच के लिए 3 दिसंबर 2022 को एनआईए का प्रतिनिधिमंडल मेरे घर आया था। मैंने अपनी ओर से यथासंभव सहयोग किया है। भविष्य में वे फिर आएंगे तो मैं सहयोग करूंगा।"