स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में तारकेश्वर मंदिर के अधिकारियों ने तारकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के नियमों में बदलाव की घोषणा की है। श्रद्धालु श्रावण माह की तरह अब से हर पूर्णिमा पर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश और जल नहीं चढ़ा सकेंगे। पानी बाहर से चोंगा के माध्यम से डालना पड़ेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने इस नियम में बदलाव किया है।