बंगाली नहीं आती तो नहीं मिलेगी नौकरी! हुआ ऐलान

अब से अगर आप इस विभाग में शामिल होना चाहते हैं तो 85 लिखित परीक्षाओं में से 10 प्रश्न बंगाली भाषा से होंगे। अभी तक यह भाषा वैकल्पिक थी। हालांकि, अब से यह अनिवार्य है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
mamata banerjee

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अगर आपको पश्चिम बंगाल में नौकरी करनी है तो आपको अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ बंगाली भाषा में भी समान रूप से दक्ष होना होगा! हाल ही में राज्य बिजली विभाग ने इस संबंध में एक बड़ा कदम उठाया है। अब से अगर आप इस विभाग में शामिल होना चाहते हैं तो 85 लिखित परीक्षाओं में से 10 प्रश्न बंगाली भाषा से होंगे। अभी तक यह भाषा वैकल्पिक थी। हालांकि, अब से यह अनिवार्य है। 

बंगाली पक्ष लंबे समय से बिजली विभाग की परीक्षाओं में बंगाली भाषा को अनिवार्य करने की मांग को लेकर मुखर था। इस मांग को पूरा करने के लिए मुख्यालय समेत विभिन्न जिला कार्यालयों में छापेमारी भी की गई थी। आखिरकार उनकी मांग मान ली गई। बंगाल पक्ष की इस मांग को पश्चिम बंगाल बिजली विभाग ने स्वीकार कर लिया।