एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : केंदापारा गांव के निवासियों का दावा है कि बाघ के हमले में तीन गायों की मौत हो गई। पता चला है कि एक गाय को बाघ ने पूरी तरह खा लिया तथा दो अन्य गायें राइका पहाड़ियों से सटे भंडारी पहाड़ियों पर मृत पड़ी हैं। हालांकि, वन विभाग ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि 3 गायों की मौत बाघ के हमले में हुई और बाघ ने गाय का आधा हिस्सा खाया है। लेकिन जांच जारी है। इस घटना के बाद केंदापाड़ा और जमुना गोरा समेत कई गांवों में बाघ का खौफ फिर से फैल गया है।