New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : बाराबनी (Barabani)विधानसभा के सालानपुर (Salanpur) एंव बाराबनी ब्लॉक के पंचायत चुनाव परिणाम ( panchayat election result 2023) TMC के लिये मंगलवार मंगलमयी साबित हुआ। सालानपुर प्रखंड के 11 पंचायत, 28 पंचायत समिति एंव 2 जिला परिषद में तृणमूल कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज कर विरोधियों को चित कर दिया है। बता दे सालानपुर में 11 पंचायत के 119 तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार समेत पंचायत समिति के 28 उम्मीदवार एंव जिला परिषद के 2 उम्मीदवारों ने विरोधियों को चित कर भारी मतों से कई बूथों पर विजय दर्ज की है। मंगलवार विरोधियों के लिए निराशाजनक रहा। मंगलवार सुबह से ही आछड़ा स्थित जगणेश्वर इंस्टिट्यूट हाई स्कूल मतगणना केंद्र में सभी राजनीतिक पार्टियों की भारी भीड़ रही। सालानपुर ब्लॉक के आछड़ा पंचायत, बासुदेवपुर जेमारी पंचायत, अल्लाडीह पंचायत, देंदुआ पंचायत, सामडीह पंचायत, एथोड़ा पंचायत, उत्तर रामपुर जीतपुर पंचायत, कल्या पंचायत, रूपनारायणपुर पंचायत, सालानपुर पंचायत, फूलबेड़िया बोलकुंडा पंचायत समेत पंचायत समिति की 28 सीट एंव 2 जिला परिषद सीट पर पुनः एकबार फिर तृणमूल कांग्रेस ने प्रचण्ड बहुमत से कब्जा कर लिया। विरोधी दल BJP और CPIM को सालानपुर में एक भी सीट नही मिल सका। दूसरी ओर बाराबनी प्रखंड में भी 8 पंचायत, 23 पंचायत समिति एंव 2 जिला परिषदों में तृणमूल ने भारी मतों से जीत दर्ज की है, हालांकि बाराबनी प्रखंड में 8 पंचायतो में से नूनी पंचायत में दो बूथों में विरोधी पार्टीयो के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। 8 पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के 118 उम्मीदवारों में से 116 उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। पंचायत समिति की 23 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की एंव जिला परिषद के 2 सीटों पर भी तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज कर भारी मतों से विरोधियों की शून्य कर दिया है। इस भारी जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में हर्ष और उत्साह का माहौल है,यू कहे तो सालानपुर एंव बाराबनी प्रखंड के हर गली हरा रंग के अबीर भर गया है , जगह जगह बधाई के साथ आतिशबाजी और मिठाई बांटी जा रही है। मौके पर सालानपुर के अचरा जगणेश्वर इंस्टिट्यूट मतगणना केन्द्र पहुँचे आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने सभी विजयी घोषित पंचायत को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा यह जीत बाराबनी विधानसभा की जनता की है, जिन्होंने माँ मांटी मानुष सरकार पर अपना आस्था और भरोषा को बनाए रखा। उन्होंने कहा जनता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की योजनाओं और विकाश को चुना हम कभी भी उस विस्वास और भरोसा को टूटने नही देंगे।