एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी की टीम पर हुई हमला को लेकर शुक्रवार को टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि “उकसावे का असर” था। जानकारी के मुताबिक कुणाल घोष ने आगे आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर टीएमसी पार्टी के नेता के खिलाफ काम कर रही है।
कुणाल घोष ने कहा कि “संदेशखाली में जो हुआ वह उकसावे का परिणाम था। पश्चिम बंगाल में, भाजपा के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां और बल किसी न किसी टीएमसी नेता या कार्यकर्ताओं को परेशान करने, नकारात्मक बयान फैलाने और लोगों को भड़काने के लिए उनके आवास पर जा रहे हैं। भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रमुख सुवेंदु अधिकारी के आवास पर, जिन्हें कभी उनकी ही पार्टी ने ‘चोर’ करार दिया था, छापा नहीं मारा गया। वे केवल टीएमसी नेताओं के आवास पर छापेमारी करते हैं…”