West Bengal: क्यों गिरफ्तार नहीं हुए टीएमसी नेता शाहजहां शेख? भाजपा सांसद ने बताई वजह

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमला हुआ था।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
ED ATTACK

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमला हुआ था। ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शाहजहां शेख की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भाजपा सांसद दिलीप घोष ने इसकी वजह बताई है। 

भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा कि 'यहां कई बड़े अपराधी और घोटालेबाज हैं। ईडी पर हमले की जो घटना हुई, वह बांग्लादेश सीमा के नजदीक हुई और वह इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है। ऐसी जानकारी मिली है कि वह (शाहजहां शेख) टीएमसी नेताओं के घर छिपा हुआ है लेकिन उस इलाके में कार्रवाई करना काफी मुश्किल है।'