भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना ही लोगों के गुस्से का कारण है : टीएमसी सांसद

आरजी कर मामले में सरकार की भूमिका से बेहद असंतुष्ट है, और इस लिए उन्होंने यह फैसला लिया है। भेजे गए पत्र में, संगसाद जवाहर सरकार ने सीधे तौर पर शिकायत की, 'भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना ही, लोगों के गुस्से का सहज कारण।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
tmc mp istafa 08

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: तृणमूल राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजा गया पत्र सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। यह संसद आरजी कर मामले में सरकार की भूमिका से बेहद असंतुष्ट है, और इस लिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

Prasar Bharati CEO Jawhar Sircar quits | Latest News India - Hindustan Times

भेजे गए पत्र में, संगसाद जवाहर सरकार ने सीधे तौर पर शिकायत की, 'भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना ही, लोगों के गुस्से का सहज कारण। मैंने किसी सरकार के खिलाफ लोगों का इतना गुस्सा कभी नहीं देखा।' मैंने किसी भी सरकार के प्रति लोगों का इतना अविश्वास कभी नहीं देखा।'

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: CBI Visits Morgue Of RG Kar Hospital To  Probe

मुझे आरजी कर मामले में आपके सक्रिय हस्तक्षेप की उम्मीद थी। अब सरकार की ओर से उठाए गए कदम बहुत कम हैं। अब सरकार ने जो कदम उठाया है, उसमें बहुत देर हो चुकी है। मैं राज्य में भ्रष्टाचार और पार्टी नेताओं के एक वर्ग की शक्ति को देखकर आश्चर्यचकित हूं। मैंने पत्र में सभी कारण स्पष्ट कर दिये हैं। यानी आरजी कर कांड को लेकर नाराजगी के साथ-साथ पार्टी पर निशाना भी साधा जा रहा है। जवाहर सरकार के इस फैसले के बाद अब सुखेंदुशेखर राय की स्थिति पर भी सवाल उठने लगा है