एएनएम न्यूज, ब्यूरो: west bengal के भांगर (Bhangar) में नामांकन केंद्र के बाहर तृणमूल ने दिया धमकी। धारा 144 लागू होने के बावजूद बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में तृणमूल (TMC) कार्यकर्ता-समर्थक हाथों में लाठी लेकर बीडीओ कार्यालय के सामने जमा हो गए। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विधायक नौशाद सिद्दीकी की पीठ की चमड़ी उतारने की चेतावनी दी। तृणमूल कार्यकर्ताओं की चेतावनी, 'नामांकन दाखिल करने आये तो आईएसएफ (ISF) को मारेंगे'। पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के लिए नामांकन को लेकर पिछले कुछ दिनों से भांगर एक रणक्षेत्र बन गया है। तृणमूल का साफ कहना है कि, नौशाद के लोगों ने कल दंगा किया। तृणमूल आज उन्हें अपना नामांकन नहीं करने देना चाहती। देखते ही देखते पूरा इलाका एक बार फिर रणक्षेत्र जैसा बन गया।