West Bengal News: अब टॉय ट्रेन का मजा नहीं ले सकेंगे दार्जिलिंग जाने वाले टूरिस्ट

दार्जिलिंग जाने वाले पर्यटक दो महीने तक टॉय ट्रेन का आनंद नहीं ले पाएंगे। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने पर्यटकों की कमी के कारण अगले दो माह तक ट्रेन की सेवा बंद करने की घोषणा की है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
TOY TRAIN

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (North East Frontier Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “एनजेपी-दार्जिलिंग और दार्जिलिंग-एनजेपी (NJP-Darjeeling and Darjeeling-NJP) के बीच टॉय ट्रेन (Toy train) सेवा 2 अगस्त से 30 सितंबर तक रद्द कर दी गई है। इस रूट पर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी के कारण यह निर्णय लिया गया है।” 

इससे पहले मानसून के कारण पर्यटकों की कम संख्या के कारण जुलाई माह में भी टॉय ट्रेन सेवा बंद (toy train service) करने का निर्णय लिया गया था। बताया गया कि एनजेपी-दार्जिलिंग टॉय ट्रेन को 1 से 31 जुलाई तक और दार्जिलिंग-एनजेपी टॉय ट्रेन (Darjeeling toy train) को 4 जुलाई से 1 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।