बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा, अब तक 3 की मौत

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा हुई है। वक्फ कानून को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं और खूब हंगामा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, हालात इतने खराब हैं कि वहां बीएसएफ की 8 कंपनियां भेजी गई हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
murshidabad voi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा हुई है। वक्फ कानून को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं और खूब हंगामा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, हालात इतने खराब हैं कि वहां बीएसएफ की 8 कंपनियां भेजी गई हैं। लगभग 1000 पुलिसवाले भी तैनात किए गए हैं। बड़े-बड़े अफसर, जैसे डीजी और एएसपी लेवल के अधिकारी भी वहां मौजूद हैं। पिछले कुछ दिनों से मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में लोग गुस्से में हैं और विरोध कर रहे हैं। शनिवार को तो हिंसा में तीन लोगों की जान भी चली गई। मरने वालों में एक बाप-बेटा भी शामिल हैं।