लोकतंत्र के पर्व का उत्साह: 8 कि. मी. पैदल चले, नाव से नदी पारकर डाला वोट

कलीनगर तहसील में ढकिया ताल्लुके महाराजपुर के मौजा गोरख डिब्बी, थारू पट्टी और गुन्हान क्षेत्र में करीब 170 परिवार रहते हैं और इनमें मतदाओं की संख्या करीब पांच सौ है।

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
vote river

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान में भागीदारी हर मतदाता के लिए जरूरी है। लंबी दूरी और कई अन्य दुश्वारियों के बावजूद वोट डालने का उत्साह शारदा नदी के पार बसे परिवारों से ही सीखा जा सकता है। कलीनगर तहसील में ढकिया ताल्लुके महाराजपुर के मौजा गोरख डिब्बी, थारू पट्टी और गुन्हान क्षेत्र में करीब 170 परिवार रहते हैं और इनमें मतदाओं की संख्या करीब पांच सौ है। मतदान करने के लिए इन परिवारों ने आठ किलोमीटर की दूरी पैदल तय की फिर बाद में नाव से नदी को पारकर मतदान किया।