/anm-hindi/media/media_files/VeAU4cUBTcvFEa68nrLT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना से पूरे राज्य में तनाव बढ़ गया है। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खास टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस सरकार को सिर्फ चुनाव की परवाह है। इन लोगों ने पुरानी पेंशन खत्म कर दी।
उन्होंने आगे कहा, ''मैं रेलवे कर्मचारियों और अफसरों के साथ हूं। वे अपनी तरफ से हरसंभव मेहनत करते हैं, लेकिन इस सरकार को सिर्फ चुनाव की ही चिंता रहती है। इन्हें सिर्फ इतना दिखता है कि कैसे ईवीएम को हैक करें और चुनाव नतीजा बदल डालें।
#WATCH | On Kanchenjunga Express train accident, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "...They (Railway Ministry) don't care about passenger amenities. They don't even care about railway officials, railway engineers, railway technical staff and workers. They are also in trouble.… pic.twitter.com/o3wKH4BRgK
— ANI (@ANI) June 17, 2024