बंगाल में रंग लाती दिख रही है सुवेंदु अधिकारी की मेहनत, ये 2 मुद्दा पड़ा भारी

विभिन्‍न मीडिया संगठनों की ओर से जारी एग्जिट पोल के नतीजों से फिलहाल यही लग रहा है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
8 exit poll

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में इस बार दो चीजें छाई रहीं- भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और संदेशखाली। संदेशखाली में तृणमूल नेता (अब निष्‍कासित) द्वारा महिलाओं के शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों से जुड़े मुद्दे ने प्रदेश के साथ ही पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस मुद्दे को हाथ से जाने नहीं दिया। उन्‍होंने इसको लेकर लगातार ममता सरकार पर हमलावर रहे। आखिरकार इसे राष्‍ट्रीय मुद्दा बना दिया। अब एग्जिट पोल के नतीजों में इसका असर पड़ता दिख रहा है। 

विभिन्‍न मीडिया संगठनों की ओर से जारी एग्जिट पोल के नतीजों से फिलहाल यही लग रहा है। औसतन हर एग्जिट पोल में बीजेपी पश्चिम बंगाल में गेन करती दिख रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 18 सीटें मिली थीं, जबकि ममता बनर्जी की TMC के खाते में 22 सीटें गई थीं। वहीं, कांग्रेस 2 सीट जीत पाई थी। एग्जिट पोल के रिजल्‍ट्स के अनुसार, इस बार बीजेपी अपनी 18 की टैली को बढ़ाकर 26 तक पहुंचा सकती है, वहीं TMC 17 से 21 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।