एएनएम न्यूज, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल राज्य का बजट सत्र सोमवार दोपहर से शुरू होगा। परंपरा के अनुसार राज्यपाल सीवी आनंद बोस के अभिभाषण के बाद दिन की गतिविधियां शुरू होंगी। बोस ने परंपरा के अनुसार अंबेडकर को माला पहनाई।
विधानसभा अध्यक्ष बिमान बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा में मौजूद थीं। बजट पेश होने से पहले विधानसभा भवन में तृणमूल विधायक दल की बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने आज की बैठक में दिल्ली चुनाव को लेकर बात की। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि इस राज्य की विधानसभा में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी और कांग्रेस पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है।