बंगाल में किसकी बनेगी सरकार?

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल होने जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में तनाव चरम पर है। राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर अटकलें लगातार तेज हो रही हैं।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
lse 2024wb

West Bengal

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: 2024 का लोकसभा चुनाव शुरू हो चुका है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल होने जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में तनाव चरम पर है। राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर अटकलें लगातार तेज हो रही हैं। सवाल ये है कि इस बार बंगाल में किसकी सरकार बनेगी ?साथ ही सवाल ये भी है कि बीजेपी बंगाल में कितनी सीटें जीतने जा रही है ? हालांकि, बीजेपी की ओर से बार-बार जीत का आंकड़ा बदला जा रहा है। कभी बंगाल में बीजेपी की जीती हुई सीटों की संख्या 35 तो कभी 30 बताया जा रहा है।

 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लगातार बदलते सीटों के लक्ष्य से शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व बंगाल बीजेपी भ्रमित हो रही है। वास्तविक स्थिति को लेकर कई तरह की अटकलें भी शुरू हो गई हैं। दूसरे दौर की वोटिंग के बाद प्राथमिक समीकरण का मिलान किया जाएगा।