बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी ने क्यों दिया इस्तीफा?

सूत्रों के मुताबिक देबाशीष धर, जो 2010 में राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नति पर आईपीएस बने। उन्होंने अपने इस्तीफे पत्र में 'व्यक्तिगत कारणों' को अपने पद से हटने का आधार बताया। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
IPS WB cdr.

IPS officer of West Bengal cadre

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : गुरुवार को ममता बनर्जी सरकार को पश्चिम बंगाल कैडर के एक निलंबित आईपीएस अधिकारी ने अपना इस्तीफा दे दिया। जानकारी के मुताबिक जिससे उनके राजनीति में प्रवेश करने और भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं। 

सूत्रों के मुताबिक देबाशीष धर, जो 2010 में राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नति पर आईपीएस बने। उन्होंने अपने इस्तीफे पत्र में 'व्यक्तिगत कारणों' को अपने पद से हटने का आधार बताया। 

इधर कथित तौर पर यह भी दाबा किया जा रहा है कि श्री धर भाजपा के संपर्क में हैं और जल्द ही भगवा पार्टी में शामिल होने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  उन्हें बीरभूम लोकसभा सीट पर तीन बार की तृणमूल कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार शताब्दी रॉय के खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता है।