OID Match
/anm-hindi/media/media_files/saXlt9PxBCdP9xf4TKAl.jpg)
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम श्रीलंका भारतीय गेंदबाजों के सामने ठीक खड़ा भी नहीं हो पाया। एशिया कप फाइनल 2023 में 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन पर श्रीलंका की पूरी टीम सीमट गई। 50 रन का स्कोर किसी भी वनडे फाइनल में न्यूनतम स्कोर है।