स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगर आप भी गूगल क्रोम ब्राउजर का यूज करते हैं तो सरकार की बड़ी चेतावनी आपकी नींद उड़ा सकती है। सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी सीईआरटी-इन ने गूगल क्रोम के कुछ वर्जन में कुछ कमजोरियां पाई हैं। सरकार ने इसे लेकर एक उच्च गंभीरता वाली चेतावनी जारी की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल क्रोम की इन खामियों का इस्तेमाल करके हैकर्स अपने तरीके से मनमाने कोड जेनरेट कर सकते हैं। डिनायल ऑफ सर्विस (डीओएस) को ट्रिगर करने और संवेदनशील जानकारी हासिल करने के साथ ही सिस्टम के प्रतिबंधों से आगे जाते हुए उन्हें तोड़ सकते हैं।