लाखों यूजर्स को Google देने वाला है झटका

Google का बिजनेस प्रोफाइल एक फ्री टूल है जो यूजर्स को Google सर्च और मैप पर उनके व्यवसाय को डिस्प्ले करने की सुविधा देता है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
745ykudgt

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : Google ने हाल ही में घोषणा की है कि वह Google Business Profile का यूज करके बनाई गई वेबसाइटों को बंद करने जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए मार्च से 10 जून तक की समयसीमा तय की है। गूगल ने अपने एक ऑफिशियल ब्लॉग में बताया है। 

क्या है गूगल बिजनेस प्रोफाइल?
Google का बिजनेस प्रोफाइल एक फ्री टूल है जो यूजर्स को Google सर्च और मैप पर उनके व्यवसाय को डिस्प्ले करने की सुविधा देता है। बिजनेस प्रोफाइल के साथ, यूजर्स इसके जरिए ग्राहकों से जुड़ सकते हैं, अपडेट पोस्ट कर सकते हैं, अपने प्रोडक्ट और सर्विस को लिस्ट कर सकते हैं, अपना मेनू शेयर कर सकते हैं और बहुत से काम कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं।