स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साइबर क्राइम को रोकने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है। यही वजह है कि कई बार टेक कंपनियों के साथ मिलकर ऐसी ऐप्स पर कड़ी कार्रवाई की जाती है। अब एक बार फिर ऐसा ही किया गया है और करीब 2200 ऐप्स को डिलीट कर दिया गया है। यानी इन ऐप्स पर कार्रवाई की गई है। अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर ये ऐप्स ऐसा क्या कर रही थीं जो इन पर ऐसी कार्रवाई की गई थी।
जिन ऐप्स पर कार्रवाई की गई है, उसमें ज्यादातर लोन ऐप्स थीं। इन दिनों लोन देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी हो रही है। ये कोई नया नहीं है। इससे पहले भी ऐसी ही कार्रवाई की गई थी।