WhatsApp की होगी छुट्टी! अब बिना इंटरनेट होगी चैटिंग

इस फीचर में यूजर गूगल मैसेजिंग फीचर सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लिंक करेगा। इसमें आपका फोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट रहेगा। गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल ओपन करके मैसेज कर पाएगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
wassapp

WhatsApp

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अब Google की ओर से मैसेजिंग ऐप के लिए एक नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर पेश किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर नया फीचर कैसे काम करता है।

क्या है सैटेलाइट मैसेजिंग
इस फीचर में यूजर का गूगल मैसेजिंग फीचर सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लिंक करेगा। मतलब इसके लिए मोबाइल टॉवर की जरुरत नहीं होगी। यूजर सीधे गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल ओपन करके मैसेज कर पाएगा। इसमें आपका फोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट रहेगा। इसमें दोतरफा मैसेजिंग की जा सकेगी। पिछले हफ्ते की रिपोर्ट की मानें, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई चैटबॉट जेमिनी के एंटीग्रेशन के साथ Google मैसेजिंग ऐप का एक नया बीटा वर्जन शुरू करने जा रहा है।