1 जनवरी से बदल जाएगा SIM Card का नियम!

नए नियम के मुताबिक अब लोगों को सिम खरीदने के लिए वर्चुअल KYC करनी होगी। इसके साथ ही सिम कार्ड विक्रेता को सिम सेल प्वाइंट की जानकारी देनी होगी।

author-image
Sneha Singh
New Update
SIM card rules

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साइबर फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए सिम कार्ड खरीदने के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। अगर आप नया सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं तो कुछ नियमों को जानना आपको लिए बेहद जरूरी है। नए नियम के मुताबिक अब लोगों को सिम खरीदने के लिए वर्चुअल KYC करनी होगी। इसके साथ ही सिम कार्ड विक्रेता को सिम सेल प्वाइंट की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा नए नियम के तहत फ्रेंचाइजी, डिस्ट्रीब्यूटर, प्वाइंट ऑफ सेल एजेंट्स आदि को अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया है।