स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नेटफ्लिक्स द्वारा पासवर्ड-शेयरिंग पर रोक लगाए जाने से तीसरी तिमाही में उसके ग्राहकों की संख्या लगभग 60 लाख बढ़ गई है। अब इसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बुधवार को होने वाली अपनी अर्निंग कॉल में प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। बता दें कि नेटफ्लिक्स ने इस साल 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ने की योजना के लिए पासवर्ड शेयर करने पर रोक लगाई है।