स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस बार अप्रैल के महीने में कोई तूफान नहीं आया। हालांकि अब खबर है कि इस साल का पहला चक्रवात बंगाल की खाड़ी में बनने जा रहा है। चक्रवात 8 मई के आसपास बनेगा और इसके भारत और बांग्लादेश के तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। अप्रैल का महीना बिना चक्रवात के बीत जाने के बाद अब मई में बंगाल की खाड़ी में हलचल शुरू हो गई है। इसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी दी है और इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नवान्न में आनन-फानन में बैठक कर बैठे। इस बैठक में मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं। इस अहम बैठक में राज्य के तटीय इलाकों से कई लोगों को निकालने का आदेश दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मोचा 170 किमी की रफ्तार से आ रहा है।