सब्ज़ी-भाजी नहीं बिच्छुओं की खेती, watch video

एक तो ये कि इसका इस्तेमाल दवाइयां बनाने में होता है। कैंसर जैसी कई जानलेवा बीमारियों में बिच्छू के जहर का इस्तेमाल होता है और इसी जहर को जमा करने के लिए इन्हें पाला जाता है।

author-image
Sneha Singh
New Update
scorpions

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिच्छुओं की खेती की जा रही है। आखिर इस ज़हरीले जीव से भला क्या फायदा होता होगा? तो बता दे कि बिच्छुओं की खेती की मुख्य रूप से दो वजहें होती हैं। एक तो ये कि इसका इस्तेमाल दवाइयां बनाने में होता है। कैंसर जैसी कई जानलेवा बीमारियों में बिच्छू के जहर का इस्तेमाल होता है और इसी जहर को जमा करने के लिए इन्हें पाला जाता है। आपको शायद ही पता हो कि बिच्छू का 1 लीटर ज़हर इंटरनेशनल मार्केट में 85 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत में बिकता है।