जामुड़िया में डबल्स कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

author-image
New Update
जामुड़िया में डबल्स कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से स्कूल कॉलेज बंद रहने के कारण बच्चों मैं बाहर निकलने और आउटडोर गेम्स खेलने की प्रवृत्ति बिल्कुल खत्म सी ही हो गई है। इसी के मद्देनजर जामुड़िया के बहादुरपुर पंचायत में धसल गांव के धसल क्रिकेट एंड कैरम कमेटी के सदस्यों ने नई पीढ़ी को एक संदेश देने के लिए डबल्स कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके तहत वह नई पीढ़ी को यह संदेश देना चाहते थे कि इंडोर गेम्स का मतलब सिर्फ मोबाइल में डूबे रहना नहीं है। कैरम, टेबल और टेनिस जैसे इंडोर गेम्स भी हैं, जिनको खेलने से तन मन में एक फुर्ती आ सकती है। ऑल बंगाल कैरम प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया, इनमें से कई खिलाड़ी कोलकाता, बांकुड़ा, हावड़ा और आसनसोल सहित बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से आए थे। इन खिलाड़ियों में कई नामचीन कैरम खिलाड़ी भी शामिल थे। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 25000 रुपए और ट्रॉफी उपविजेता को 20000 रुपए और ट्रॉफी तीसरे स्थान पर आने वाले को 5000 रुपए और ट्रॉफी और चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 3000 रुपए और ट्रॉफी प्रदान किया गया।