राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत आज आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के हाथों क्षेत्र में कई योजनाओं का उदघाटन किया गया, जिसमें नमोकेशिया प्राथमिक विद्यालय के निकट करीब 12 लाख पचास हजार की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन, कुशूमकनाली में लगभग 12 लाख की लागत से पीसीसी सड़क, जीतपुर फुटबॉल ग्राउंड तथा रामपुर गाँव में हाई मास्क लाइट एवं अरविंद नगर शनि मंदिर के निकट लगभग 4.5 लाख की लागत से ओवर हेड टैंक समर पम्प का उदघाटन किया गया। इस मौके पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभपति विद्युत मिश्रा, उत्तर रामपुर जीतपुर प्रधान तापस चौधरी, अपर्णा रॉय, वीर सिंह और सुजीत मोदक समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।