इसीएल इलाके में ब्लास्टिंग की वजह से घरों को नुकसान

author-image
New Update
इसीएल इलाके में ब्लास्टिंग की वजह से घरों को नुकसान

टोनी आलम,एएनएम न्यूज: कल इसीएल इलाके के अंतर्गत केंद्र गांव में एक घर की छत का एक हिस्सा टूटकर अचानक गिर गया था इस हादसे में नौवीं कक्षा का एक छात्र बाल-बाल बचा था। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी असंतोष देखा गया था। इनका आरोप है कि ईसीएल द्वारा इनके घरों के काफी नजदीक खदानों में ब्लास्टिंग की वजह से इनकी घरों को नुकसान पहुंचता है ईसीएल से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। कल की घटना के बाद आज केंदा गांव के बाशिंदों ने केंदा ग्राम रक्षा समिति के अध्यक्ष संदीप बनर्जी के नेतृत्व में एजेंट ऑफिस जाकर वहां के अधिकारियों के समक्ष अपनी परेशानी बयां की उनके साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। स्थानीय लोगों और एजेंट ऑफिस के अधिकारियों के बीच वार्तालाप में यह तय हुआ की आने वाले समय में ब्लास्टिंग की मात्रा कम की जाएगी।

वही ब्लास्टिंग के कारण घर को हुए नुकसान के बारे में ईसीएल अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द नुकसान का जायजा लिया जाएगा और जो भी उचित मुआवजा है वह प्रदान किया जाएगा। आज ईसीएल अधिकारियों द्वारा क्षतिग्रस्त मकान का मुआयना किया गया हालांकि संदीप बनर्जी ने कहा कि केंद्र गांव के निवासी चाहते हैं कि ईसीएल इनके पुनर्वास की कोई व्यवस्था करें क्योंकि इस तरह रोज खतरे के साए में जीने को यह राजी नहीं है और यह चाहते हैं कि ईसीएल इनके लिए अन्यत्र कहीं पुनर्वास की व्यवस्था करें।