स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सामान्य तौर पर एक व्यक्ति को दिन में कम से कम आठ से दस गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है।हालांकि, एक सच यह भी है कि बहुत से लोगों को प्लेन पानी पीना काफी बोरिंग लगता है। अगर वह पानी पीते भी हैं तो केवल प्यास लगने पर और केवल दो-चार घूंट ही पानी पीते हैं। ऐसे में इंफ्यूज्ड वॉटर पीना एक अच्छा विचार हो सकता है। तो चलिए आज आपको बता रहे हैं कि इंफ्यूज्ड वॉटर सामान्य पानी से किस तरह अलग है-
इंफ्यूज्ड वॉटर और सामान्य पानी में अंतर जानने से पहले आपको इंफ्यूज्ड वॉटर के बारे में भी जान लेना चाहिए। दरअसल, इंफ्यूज्ड वॉटर को सामान्य पानी की मदद से ही तैयार किया जाता है। इसे तैयार करने के लिए सामान्य पानी में कई तरह की फल-सब्जियों और हर्ब्स को मिलाया जाता है। जब पानी में यह फल-सब्जियां और हर्ब्स मिक्स की जाती हैं, तो इससे पानी का टेस्ट काफी बदल जाता है। साथ ही यह इंफ्यूज्ड वॉटर बेहद ही रिफ्रेशिंग लगता है। जहां सामान्य पानी में कोई टेस्ट नहीं होता है और इसलिए अधिकतर लोग इसे अधिक मात्रा में नहीं पी पाते हैं, वहीं इंफ्यूज्ड वॉटर बेहद ही टेस्टी होता है।