स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर आप भी व्हाट्सऐप के ट्रैडिशनल स्टीकर्स से बोर हो गए हैं तो हम आज बताएंगे कि कैसे अपने फोटो को स्टीकर्स में बदल सकते हैं।
- अपने फोटो का स्टीकर बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Sticker Maker ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और create new sticker pack के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां अपने स्टीकर पैक का कोई नाम रख लें। अब जो फोल्डर क्रिएट होगा उस पर क्लिक कर दें।
- इतना करने के बाद इस फोल्डर में कई बॉक्स नजर आएंगे। अब इनमें से किसी भी एक पर क्लिक कर दें।
- अब यहां दिए गए गैलरी ऑप्शन पर टैप करके अपने उस फोटो को सलेक्ट कर लें जिसे आपको स्टीकर बनाना है।
- अब अपनी फोटो को एडिट करके सेव कर दें। अब ये फोटो स्टीकर बनकर सेव हो जाएगा।
- यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि आपको ये स्टीकर शेयर करने के लिए कम से कम तीन फोटो वाले स्टीकर की जरूरत होगी।